चंदौली, अगस्त 30 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। गंगा का जलस्तर शुक्रवार को खतरा बिंदु के समीप पहुंचकर स्थिर हो गया। इससे थोड़ी राहत मिली है लेकिन दुश्वारियां कम नहीं हुई है। चहनियां और धानापुर ब्लॉक के तटवर्ती इलाकों और ग्रामीण क्षेत्र के सिवान में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इससे जो फसल पहली बार आई बाढ़ में बच गई थी अब वह भी पूरी तरह से खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। जिससे तटीय इलाके के लोगों में फिर से बाढ़ की चिंता सताने लगी है। किसानों का कहना है कि इस बार उन्हें बाढ़ से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। शुक्रवार को रात चार बजे से पानी घटने लगा। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अब भी खतरा बिंदु 71.26 मीटर से सिर्फ 35 सेमी नीचे बह रहा है। रात आठ बजे तक 70.91 मीटर गंगा का जलस्तर रिकार्ड किया गया। प्रति घंटे एक सेमी की रफ्तार से पानी घट ...