भभुआ, जून 8 -- सीवों से लेकर भगवानपुर के बीच सड़क किनारे कई सूखे खड़े व झुके हैं पेड़ बलीपुर व गोबरछ पास सूखे पेड़ गिरने के बाद प्रभावित हो सकता है आवागमन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। भभुआ-भगवानपुर मुख्य पथ में कई बड़े व विशाल पेड़ सूख चुके हैं। लेकिन, इसको वन विभाग हटवा नहीं रहा है। अगर यह पेड़ किसी वाहन पर गिर जाएं, तो बड़ा हादसा हो सकता है। तेज आंधी आने या शरारती तत्वों द्वारा सूखे पेड़ में आग लगा दी जाती है और पेड़ गिर जाते हैं तो आवागमन प्रभावित हो सकता है। इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इस सड़क के किनारे करीब आधा दर्जन पुराने विशाल पेड़ आधा उखड़कर कई स्थानों पर सूख गए हैं। इन पेड़ों को वन विभाग द्वारा हटवाया नहीं जा रहा है, जो काफी खतरनाक हो गए। ग्रामीण महेंद्र सिंह और श्रीकृष्ण पांडेय ने बताया कि पिछले दिनों आई आंधी-पानी के दौरान भभुआ जाने क...