गंगापार, जनवरी 15 -- समूचे मांडा क्षेत्र में चायनीज मंझे से कभी भी किसी तरह की घटना नहीं हुई है, फिर भी व्यापारियों की बैठक में चायनीज मंझे के विक्रय से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देकर उनको जागरूक किया जाता है। उक्त जानकारी चायनीज मंझे को लेकर इंस्पेक्टर मांडा अनिल कुमार वर्मा ने दी। बताया कि मांडा थाने के अभिलेखों के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र में चायनीज मंझे से अभी तक कभी भी कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन फिर भी भारतगंज चौकी व मांडा थाने समय समय पर होने वाली व्यपारियों की बैठक में चायनीज मंझे से होने वाले नुकसान के बारे बताकर व्यापारियों को जागरूक किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...