कानपुर, दिसम्बर 28 -- रसूलाबाद। थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के निकट बिल्हौर-रसूलाबाद मार्ग पर शनिवार देर रात कोहरे में एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में जालौन निवासी चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को निकालकर उपचार के लिए भेजा । ग्राम सौमई थाना एट जालौन निवासी चालक नितिन शनिवार रात में डंपर लेकर बिल्हौर की ओर जा रहा था। उसके साथ में वहीं का रहने वाला क्लीनर सोनू मंसूरी भी मौजूद था। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के निकट कोहरे में उसका डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से केबिन को काटकर दोनों को बाहर निकलवाया। इंस्पेक्टर रसूलाबाद ने बताया ...