बगहा, दिसम्बर 15 -- नौतन, एक संवाददाता। बिहार वद्यिालय परीक्षा समिति के दिशा-नर्दिेश के आलोक में सोमवार को उच्च माध्यमिक वद्यिालय खड्डा कुंजलही व भारतीय इंटर कालेज गहीरी में ग्यारहवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शूरू हुई। परीक्षा का आयोजन वद्यिालय के प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष कुमार व गहीरी में सचिव विभुति नारायण राव के देख रेख में शुरू हुई। परीक्षा के दौरान अनुशासन को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। वहीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच तथा समिति द्वारा लागू सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया गया।वद्यिालय प्रशासन द्वारा यह सुनश्चिति किया गया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुचित साधनों का प्रयोग न हो।इसके लिए परीक्षा संचालन के दौरान परीक्षा नियंत्रक के रूप में कुमारी ममता सिंह और सह-नियंत्रक के र...