बांका, दिसम्बर 21 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। रविवार को विभागीय निर्देश के आलोक प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़ीहारा उर्दू बालक में विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नामांकित छात्र/छात्राओं की माताओं ने भाग लिया। आमसभा की अध्यक्षता वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य रेहान ने किया। सीआरसीसी श्री गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर राघवेंद्र कुमार झा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार ने सभी माताओं एवं उपस्थित प्रतिनिधि एवं पर्यवेक्षक का स्वागत करते हुए विद्यालय शिक्षा समिति के कर्तब्य एवं दायित्व की चर्चा करते हुए कहा की विद्यालय शिक्षा समिति की सक्रियता ही विद्यालय को जीवंत रूप देती है । आमसभा में पर्यवेक्षक के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति गठन के सभी नियमों की विस्तार से ...