औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- गोह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120 पर नगाईन गांव के समीप सड़क किनारे खड़े एक हाइवा में यात्री बस ने टक्कर मार दी जिससे बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। अवर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुहासा के कारण बस चालक को सड़क किनारे खड़ा हाइवा नजर नहीं आया जिससे यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...