गंगापार, अगस्त 28 -- थाना क्षेत्र के कपारी चौराहे के पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को खड़े ट्रक में एक बोलेरो भिड़ गई। इसमें बोलेरो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बोलेरो चालक 25 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र भास्कर सिंह, निवासी देवघाट थाना कोरांव अपने दो साथियों के साथ किसी कार्य से जा रहा था। कापरी चौराहे के पास पेट्रोल पंप के समीप अचानक खड़ी ट्रक से बोलेरो टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर राहुल सिंह शीशे को तोड़ते हुए बाहर जा गिरा। हादसे में राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बोलेरो सवार शिव बहादुर और नंदराव को भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक राहुल सिंह की हालत...