महाराजगंज, जून 11 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया क्षेत्र के ग्राम भागाटार मुख्य सड़क पर सोमवार को एक हादसा हो गया। एक खड़े ट्रक में पीछे से सिन्दुरिया की तरफ से आ रही कार ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक श्रीनिवास ठूठीबारी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का निवासी है। वह महराजगंज से अपने गांव पिपरा जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। कार में अकेले सिर्फ चालक श्रीनिवास ही बैठा था। कार का पिछला हिस्सा ट्रक में घुस गया। लोगों की मदद से सीएचसी जगदौर भिजवाया गया, जहां घायल युवक का इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...