कन्नौज, सितम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिल्ली से बलिया जा रही रोडवेज बस सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 154 पर बस पीली पट्टी पर खड़ी थी। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की रात करीब 9 बजे किलोमीटर 154 एलएचएस पर बलिया डिपो की रोडवेज बस को बलिया जिले के रसला थाना क्षेत्र के राघवपुर निवासी चालक गुड्डू पांडेय पुत्र अशोक कुमार पांडेय बस को दिल्ली से बलिया ले जा रहा था। उसके साथ सहचालक आजमगढ़ जनपद के महानगर थानांतर्गत मेहनगर गांव निवासी राधेश्याम राम पुत्र दीपचंद राम तथा परिचालक अजीत कुमार दुबे पुत्र रमेश चंद दुबे निवासी ग्राम जीरा बस्ती थाना सुखपुरा जिला बलिया साथ थे। बस में 23 सवारियां थी। चालक ने पीली पट्टी पर गाड...