बहराइच, जून 6 -- तेजवापुर संवाददाता। बौंडी - मरौचा मार्ग के खैरा बाजार आरा मशीन के पास गुरूवार रात में लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली के पीछे अनियंत्रित बाइक जा घुसी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने आनन फानन में निजी वाहन से घायल को मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया गया है। बौंड़ी थाने के तारापुर निवासी मायाराम (46) पुत्र प्यारे गुरूवार रात साढ़े नौ बजे खैरा बाजार से घर की ओर जा रहे थे। उसी बीच सड़क किनारे खड़ी ट्राली में पीछे से जा घुसा और घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने घायल को आनन फानन में निजी वाहन से इलाज़ के लिए मेडिकल कालेज ले गये है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली तकनीकी गड़बड़ी के चलते सड़क किनारे खड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...