भदोही, अगस्त 27 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भदोही-वाराणसी मार्ग कंधिया गांव में मंगलवार की शाम को सड़क हादसे में 40 वर्षीय मनीष सिंह घायल हो गए। इलाज को भदोही एमबीएस लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस ने शव, ट्रक और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया है। थाना क्षेत्र के परषोत्तपुर गांव निवासी बैकुंठ सिंह के बेटे मनीष सिंह वाराणसी जिले के गंगापुर गांव में पापड़ बनाने का काम करते थे। मगंलवार की शाम को वह बाइक से घर आ रहे थे। कंधिया रेलवे फाटक क्रास करने के बाद वह सड़क पर खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़े, इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। एंबुलेंस से इलाज को भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्प्ताल में लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी ...