घाटशिला, जून 13 -- गालूडीह । गालूडीह क्षेत्र के जोड़िसा पंचायत अंतर्गत गांव खड़ियाडीह की ओर से आयोजित एक रात्रि छऊ नृत्य कार्यक्रम के समापन समारोह में शुक्रवार सुबह में रामदास सोरेन पहुंचेसर्वप्रथम कमेटी की ओर से उपस्थित हुए मंत्री महोदय का फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में बिना पानी छऊ नित्य विकास केंद्र खाटजुड़ी झालदा पुरुलिया के उस्ताद दुर्योधन महतो एवं चिरुहातु छऊ नृत्यानंद छऊ नृत्य पार्टी कोटशिला पुरुलिया के उस्ताद अजीत कुमार ने अपने अपने दल के द्वारा पौराणिक कथाओं अनुसार छौऊ नृत्य का दृश्य दिखाया छौऊ नृत्य का लुप्त मंत्री महोदय एवं उपस्थित नेता कार्यकर्ता ने भी लिया।छऊ नृत्य कार्यक्रम के समापन में मंत्री महोदय ने छौऊ नृत्य दल को पारितोषिक देकर सम्मानित किया एवं उपस्थित जन समूह को संबोधित किया और कहा की छऊ ...