सिमडेगा, जनवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। दिल्ली पहुंचे कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित अन्य विधायकों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही राज्य के वर्तमान राजनीतिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठनात्मक मजबूती पर विशेष जोर दिया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित अन्य विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर झारखंड के राजनीतिक हालात, संगठन की स्थिति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर अपनी बात रखी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों से कहा कि कांग्रेस की ताकत उसकी विचारधारा और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है। उन्होंने निर्देश दिया कि संगठन को मजबूत करने के लिए गांव, पंचायत और बूथ स्तर...