मुंगेर, दिसम्बर 25 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। डीएम निखिल धनराज ने बुधवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित 100 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल भवन का अवलोकन कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम ने मौके पर सिविल सर्जन सहित संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि, अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं आगामी शुक्रवार तक हर हाल में पूरी कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि, आगामी 28 दिसंबर को उप-मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा इस अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसे लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि, इस अस्पताल के शुरू होने से खड़गपुर अ...