फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- फतेहपुर। ललौली थाना के ओनई गांव में सरकारी रास्ते में लग रहे खड़ंजे का विरोध कर उसकी ईंटे उखाड़ दी। एक युवक ने इसका विरोध किया तो उसकी दीवार गिराकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। ओनई गांव निवासी शिवम सिंह ने बताया कि घर के सामने सरकारी खड़ंजा लग रहा था। तभी पड़ोसी ने खड़ंजा लगा रही लेबर को गाली देकर भगा दिया। खड़ंजे की ईंट उखाड़ कर अपने घर में रखने लगे तभी विरोध किया तो उसकी बाउंड्री की दिवाल तोड़ दी। गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के राजनारायण सिंह की पत्नी आशा सिंह ने भी आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है कि जबरन उनकी भूमिधरी की जमीन पर दबंग खड़ंजा लगवा रहे हैं। भाजपा नेता होने की धमकी देते हैं। थाना प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...