रुद्रपुर, जनवरी 10 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा की ग्रामसभा खटोला में विधायक शिव अरोरा ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें सड़क निर्माण, मंदिरों का सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक भवन, टिन शेड व गेट निर्माण शामिल हैं। विधायक ने राधाकांतपुर से मोतीपुर तक 30 लाख की सड़क का शिलान्यास और 39 लाख रुपये से पूर्ण 2.5 किमी सड़क सतह सुधार कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा शहीद असीत सरकार की स्मृति में द्वार निर्माण, बुक्सा समाज भवन व अन्य कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, प्रीत ग्रोवर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश बजाज, भाजपा महामंत्री रमेश कन्याल, आयुष चिलाना, भगवनत पागती, सुनीता ढाली, मुकेश राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...