रुद्रपुर, जुलाई 14 -- खटीमा, संवाददाता सावन के पहले सोमवार को बरी अंजनिया के टेढाघाट में स्थित महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जो खटीमा मुख्य मार्ग से झनकईया शारदा नहर पहुंची। जहां से जल भरने के बाद टेढाघाट स्थित महादेव शिव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक करने के साथ संपन्न हुआ। वहीं चकरपुर वनखंडी महादेव शिव मंदिर में सुबह चार बजे कावड़ियों ने जलाभिषेक किया। यहां जलाभिषेक करने को दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा। कलश यात्रा में मीनू, कविता, सरस्वती, प्रभा, विमला, प्रीति, देव श्री, संजय राणा, जगदीश राणा, अजय मौर्या, डॉ. उत्तम कुमार, भुवन प्रकाश, रोशन लाल, रामस्नेही, राम अवतार, पवन राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...