रुद्रपुर, जनवरी 25 -- नामांकन पत्रों की बिक्री जारी, सोशल मीडिया पर प्रचार जोरों पर खटीमा,संवाददाता। खटीमा व्यापार मंडल के आगामी चुनाव की तिथि घोषित होते ही शहर के व्यापारिक वर्ग में जोश और उत्साह के साथ-साथ तीव्र प्रतिस्पर्धा भी शुरू हो गई है। दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गए हैं, वहीं जोड़-तोड़ की राजनीतिक गणित भी तेजी से चल रही है। चुनावी मैदान में प्रमुख पदों के लिए कई दिग्गज नाम सामने आ रहे हैं, जिससे इस बार का मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है। अध्यक्ष पद के लिए रवीश भटनागर, अरुण सक्सेना, अमन अरोरा और टीडी कांडपाल जैसे नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं। इनमें से अधिकांश प्रत्याशी पहले से ही व्यापारिक गतिविधियों और संगठन में सक्रिय रहे हैं, जिस कारण उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। सचिव पद पर नासि...