रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- खटीमा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का सदस्यता अभियान जोर पकड़ रहा है। रविवार को पीलीभीत रोड पर रंजन अग्रवाल के कार्यालय में 135 नए सदस्य बनाये गए। अब तक कुल 200 से अधिक सदस्य बने हैं। चुनाव अधिकारी महेश जोशी ने बताया कि वोट तभी मान्य होंगे, जब दुकान का रजिस्ट्रेशन और अन्य दस्तावेज पूरे हों। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल बत्रा ने बताया कि 15, 16 और 17 सितंबर को स्टेशन रोड और मेलाघाट रोड में सदस्यता अभियान जारी रहेगा। सदस्य बनने के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो, सदस्यता शुल्क 150 रुपये और रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस की मूल तथा फोटो स्टेट कॉपी लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...