रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में न्याय पंचायत स्तरीय खेल खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। चकरपुर स्टेडियम, व बंडिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में महाकुंभ का भव्य शुभारंभ किया गया। युवा कल्याण शिक्षा विभाग खेल विभाग के सहयोग से प्रतियोगिता के प्रथम दिवस खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। कबड्डी में अंडर 14 बालक वर्ग में नवचेतना पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान तथा बयानधुरा क्लब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तीसरे स्थान पर आदर्श सरस्वती पब्लिक स्कूल की टीम रही। खो-खो अंडर 19 बालक वर्ग में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल की टीम प्रथम तथा श्रीपुर बिचुवाकी टीम ने द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान पर नौगवांनाथ की टीम रही। विगराबाग न्याय पंचायत में अंडर-14 बालिका वर्ग में ऑस्मिक एकेडमी प्रथम तथा नव चेतना पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्र...