रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- खटीमा। जिला पंचायत अध्यक्ष चम्पावत आनंद सिंह अधिकारी रविवार को अनिल ओली के प्रतिष्ठान पहुंचे, जहां उन्हें शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चम्पावत में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव लिए गए हैं, जिन्हें जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। स्वागत करने वालों में जशोधर भट्ट, संजय खोलिया, हरीश जोशी, दिनेश चंद्र भट्ट, त्रिलोक सकलानी, कार्तिक गढ़कोटी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...