रुद्रपुर, जून 13 -- प्रफुल्ल फाउंडेशन नागपुर द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदुषी साहित्यकार डॉ.शीला भार्गव ने की। उन्होंने कहा कि कौमी एकता का ये बहुत सुंदर उदाहरण है। नागपुर की बेटी मेजर डॉ. श्रेया गुप्ता के सम्मान में ये कार्यक्रम एक शाम देश के नाम का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि शायर मोहसिन जफर खान, युवा शायर कामिर कामरान ,मोहम्मद वसीम ने कवि सम्मेलन और मुशायरे का शुभारंभ किया। मेहमान शायर कामिर कामरान ने कहा उम्र भर भागना है पीछे शराबों के दोस्त, जिंदगी है वो हंसी ख्वाब जो तामीर न हो। वहीं मधु गुप्ता ने कहा खिलते हुए गुलाब किताबों में रख दिए हमने सभी जवाब किताबों में रख दिये। अर्चना ने कहा परिंदे छोड़कर सब उड़ गए सूखे दरख्तों को, बुजुर्गों की दुआ देने की आदत कम नहीं होती। रीमा दी...