रुद्रपुर, जुलाई 7 -- खटीमा। बाजार चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार को मेलाघाट रोड पर एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एसआई किशोर पंत ने शव का पंचनामा भर शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि व्यक्ति कबाड़ा बीनता था। पुलिस ने आसपास की कोतवाली व थानों में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज व्यक्तियों की जानकारी मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...