रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर 16 छात्रों ने अपना नामांकन कराया। जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष के लिए तीन, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर दो, सचिव पद पर तीन छात्रों ने नामांकन कराया है। इस बार अध्यक्ष पद पर दो छात्रों के साथ-साथ एक छात्रा ने भी अपना नामांकन कराया है। खटीमा कॉलेज में यह पहली बार होने जा रहा है। जब अध्यक्ष पद पर छात्रा ने चुनौती दी है। अब तक सचिव व अन्य पदों पर तो छात्राएं चुनाव मैदान में उतरी हैं, लेकिन अध्यक्ष पद पर पहली बार छात्रा ने दावेदारी की है। अब नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा कि कितने दावेदार चुनाव मैदान में रहेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर जाहन्वी चंद, हिमांशु भट्ट, रोहित जोशी, उपाध...