रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- खटीमा। रामलीला मैदान में विजयदशमी पर्व पर रामलीला मंचन में राम-रावण युद्ध की लीला का मंचन हुआ। श्रीराम ने अगस्त्य ऋषि मुनि द्वारा प्राप्त ब्रह्मास्त्र से रावण का वध किया इसके बाद पुतला दहन किया गय। मेलाघाट रोड पर दहशरा धूमधाम से मनाया गया। रामलीला के अंत में राम लक्ष्मण हनुमान के पत्रों ने रावण एवं कुंभकरण के पुतलों को आग के हवाले किया, जोरदार आतिशबाजी एवं जय श्रीराम के जयकारों के साथ दर्शकों ने रावण के पुतला दहन का आनंद लिया। यहां मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक राजीव अग्रवाल रमेश सिंघल, पंजाबी महासभा प्रदेश सचिव मनोज वाधवा अध्यक्ष विजय अरोड़ा, संतोष अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, विजय गुप्ता रहे। संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं सचिव मनोज श्रीवास्तव ने सभी आगं...