रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- खटीमा, संवाददाता। हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज में गुरुवार को 'स्टे स्ट्रांग, स्टे कनेक्टेड' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मनोवैज्ञानिक डॉ. विनीता पंत ने तनाव प्रबंधन, इमोशनल इंटेलिजेंस और मनोवैज्ञानिक फर्स्ट एड पर विस्तार से विचार रखे। डॉ. भाग्यश्री जोशी ने संवाद और सामाजिक जुड़ाव के महत्व को रेखांकित किया। वहीं, योग विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका भैसोड़ा ने योग और ध्यान को मानसिक मजबूती का आधार बताया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम को समय की आवश्यकता बताते हुए आगे भी ऐसे आयोजनों की जरूरत पर जोर दिया। अंत में प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन योग विभाग समन्वयक डॉ. आरएस नेगी और डॉ. आशुतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ.रीना सिंह, डॉ.अंजना चंदोला, डॉ.गिरधर जोशी, डॉ.ग...