काशीपुर, नवम्बर 8 -- काशीपुर, संवाददाता। खटीमा की तर्ज पर चिह्नीकरण किए जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने करीब तीन घंटे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को दूसरे दिन वंचित राज्य आंदोलनारियों ने चिह्नीकरण की मांग को लेकर सांकेतिक धरने के दौरान नारेबाजी की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने महापौर दीपक बाली से फोन पर वार्ता कर शासन से चिह्नीकरण की वार्ता कराने की मांग की। आश्वासन के बाद आंदोनकारियों ने देहरादून कूच का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। वहीं घोषित राज्य आंदोलनकारी नरपत सिंह राजपूत द्वारा शनिवार को ब्लॉक में आयोजित आंदोलनकारियों के सम्मान समारोह में वंचित आंदोनकारियों के चिह्नीकरण की पुरजोर बात उठाने पर उसका स्वागत किया गया। इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस पर एसडीएम कार्यालय और बार एसोसिएशन परिसर में स्वच्छता ...