रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- खटीमा। अंचल खटीमा का दस दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग बरात घर में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि सुधीर बंसल ने आचार्यों को आशीर्वाद देते हुए एकल अभियान की सराहना की। अंचल अभियान प्रमुख निशा भंडारी ने अभियान की पांचों शिक्षाओं की जानकारी दी। बीएस मेहता ने कहा कि समाज से कुरीतियां मिटाने, धर्मांतरण रोकने और संस्कृति बचाने में सभी को सहयोग करना होगा, जिसमें मातृ शक्ति की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में अंचल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ठाकुर जितेंद्र सिंह, सुनील रैदानी, जगदीश चंद्र पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...