बोकारो, दिसम्बर 20 -- जीजीपीएस स्कूल के समीप स्थित खटाल परिसर में शुक्रवार को यदुवंशी समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी अशोक यादव ने की। बैठक में राजद जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव सहित समाज के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में खटाल, झुग्गी व दुकानों में रहकर जीवनयापन करने वाले गरीब और मेहनतकश परिवारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा ये परिवार किसी भी तरह से बाहरी नहीं हैं, बल्कि यहीं के स्थायी नागरिक हैं, जो वर्षों से मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। सदस्यों ने चिंता जताई कि पूर्ण पुनर्वास, वैकल्पिक व्यवस्था और आजीविका सुनिश्चित किए बिना घर-दुकान तोड़ना न केवल अमानवीय है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिना पुनर्वास किसी भी खटाल को किस...