दुमका, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत महूबना के मातकॉम क्लब बागान खैरबनी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच खटंगी बनाम ठाड़ीमोड के बीच संपन्न होकर हुआ। फाइनल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, झामुमो नेता छोटेलाल मंडल, महूबन्ना पंचायत के मुखिया संतोष किस्कू व कोआम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सपन देहरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। फाइनल प्रतियोगिता में खटंगी बनाम ठाड़ीमोड की टीम एक दूसरे के सामने मैदान पर उतरी। खटंगी ने पेनल्टी 5-3 से हराकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। लड़कियों की टीम फाइनल प्रतियोगिता में कड़बिंधा बनाम शिशुबागान के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कड़बिंधा के टीम ने मैच जीता। लड़कों के टीम में प्रथम पुरस्कार खटंगी के टीम को प्रखंड प्रमुख स...