जहानाबाद, जनवरी 10 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी पूर्व सरपंच रामप्रवेश कुशवाहा के पुत्र नीरज कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में झारखंड स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने गांव खजूरी का नाम रौशन कर दिया। इन्हें झारखंड सरकार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। बचपन से ही नीरज कुमार पढ़ने में काफी कुशाग्र बुद्धि के थे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरी से इन्होंने अपनी स्कूली जीवन की शुरुआत की। उच्च विद्यालय करपी से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय कुर्था से इंटर साइंस की परीक्षा उत्तीर्ण की। इन्होंने आईएचएम लखनऊ से होटल मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2024 में यूपीएससी के एग्जाम में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन अंतिम रूप से ...