बांका, जून 6 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित खजुरी पहाड़ की तलहटी में जल संरक्षण हेतु किया गया कार्य आधा-अधुरा है। जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। किसान अपने खेतों में पटबन को ले चिंतित हैं। किसानों के हित में किया गया कार्य पूरा नहीं होने से किसानों में आक्रोश की भावना पैदा हो रही है। बिहार सरकार द्वारा लघु जल संसाधन विभाग योजना से गारलेंड इच का निर्माण कार्य बीते वर्षों से अधर में लटका हुआ है। जिसकी प्राक्कलित राशि 1, 44, 47154 की भारी भरकम राशि का किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि खजुरी पहाड़ आजादी के सेनानियों का शरणस्थली रहा है। खजुरी पहाड़ के सैंकड़ों एकड़ भूमि में फैले जंगल में छिपकर आजादी के दिवाने अंग्रेजों से लोहा लेने का काम करते थे। ...