कुशीनगर, अक्टूबर 25 -- कुशीनगर । दर्जनों गांवों के लिए सुगम हेतिमपुर-गोबरही मार्ग पर महुआडीह स्थान गांव के समीप खजुरिया नहर शाखा पर पुल का निर्माण कार्य बंद होने से क्षेत्रीय लोग आवागमन के लिए परेशान थे। पुल निर्माण कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था हो जाने से लोगों को आवागमन में राहत मिली है। तीन माह तक नहर में पानी होने से मुख्य सड़क पर स्थित पुल का निर्माण कार्य रुका पड़ा था, जिससे ग्रामीण और राहगीरों को दो से ढाई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा था। निर्माधाधीन पुल के उत्तर तरफ नहर में मिट्टी पाट कर वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है, जिससे आवागमन में लोगों को लाभ मिल रहा है। अब लोगों को कम दूरी तय करनी पड़ रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि छठ बाद पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पुल निर्माण कार्य में तेजी लाया जाएगा ताक...