मैनपुरी, जनवरी 21 -- सरकार द्वारा प्रतिवर्ष संपर्क मार्गों को मुख्य मार्गो से जोड़ने के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो सके। लेकिन अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग आज भी बदहाल हैं। विकास खंड जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग स्थित गांव तारापुर से खजुरिया जाने वाला संपर्क मार्ग बदहाल हो चुका है। सड़क की गिट्टी जगह जगह उखड़ चुकी हैं, जिससे गड्डे हो गए हैं। गांव के समीप सड़क पर एक जगह जलभराव रहता है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी तो होती है साथ ही संक्रामक बीमारियों का भी खतरा सताता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि तारापुर से खजुरिया जाने वाले संपर्क मार्ग की लंबाई लगभग दो किमी है। बरसात के मौसम में यह रास्ता और भी विकराल रूप धारण कर लेता है। जिससे गांव ...