रामपुर, जनवरी 25 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा निवासी शहादत हुसैन ने शिकायत कर बताया कि उनके गांव निवासी मोहम्मद रफीक का पुत्र शहजान 24 केरल की एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम केरल में करता था। 19 जनवरी की रात कुछ लोगों से उसके कमरे से बुलाकर ले गए। आरोप है कि कमरे से करीब 15 किलोमीटर दूर एक रेलवे क्रॉसिंगके पास हत्या करके उसके शव को फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर केरल में काम कर रहे मृतक के चचेरे व तहेरे भाई मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...