अंबेडकर नगर, दिसम्बर 31 -- इंदईपुर, संवाददाता। महात्मा गोविंद साहब के तपोस्थली पर मेले का आयोजन चल रहा है। मेले में बिकने वाले खजला की जगह जगह धूम है। लेकिन उसी खजला के नाम पर जगह-जगह क्षेत्र के चौक व चौराहों पर खजला की दुकान का संचालन किया जा रहा है। दुकानों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का कोई मानक नहीं है। दुकानदार खुले में खजला रखकर विक्रय किया जा रहा है। हिंदू समुदाय के नाम से दूसरे समुदाय के दुकानदार द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पर पनप रहा है। दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा खजला का व्यवसाय करने के साथ ही गुणवत्ता का ध्यान न रखने के मामले में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बसखारी थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष पवन द्विवेदी ने दर्जन भर से ...