खगडि़या, दिसम्बर 28 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया पॉवर स्टेशन से 28 दिसंबर को तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। पीएस में मेंटेनेंस वर्क के कारण टाउन वन, टाउन टू, टाउन थ्री, दहमा व सदर अस्पताल फीडरों में 28 दिसंबर को दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इधर बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजा कुमार ने शनिवार को बताया कि 28 दिसंबर रविवार को खगड़िया पीएस में मेंनटेंनस वर्क होगा। जिससे पीएस से जुड़े सभी फीडरों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रखी जाएगी। जिससे शहरी इलाके सहित रहीमपुर, संसारपुर, सन्हौली, गोशाला रोड सहित अन्य इलाके में बिजली बाधित रहेगी। उपभोक्ता जरूरी कार्य निर्धारित समय से पहले निपटा लें, ताकि वे परेशानी से बच सकें। इधर गत सप्ताह 21 दिसंबर को भी मेन्टेंनेंस वर्क के कारण करीब पांच घंट...