भागलपुर, जनवरी 23 -- महेशखूंट। गोगरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सार्वजनिक स्थान,सड़क तथा चौक चौराहे पर शुक्रवार को विशेष स्वच्छता व सफाई अभियान चलाया गया। पकरैल पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय सरस्वती मेला में स्वच्छता कर्मीओं के द्वारा साफ सफाई कराया गया। स्वच्छता कर्मी ने झाड़ू लगाकर कचरा उठाकर डस्टबिन में रखा। स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने बताया कि सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थलों की साफ सफाई करायी जा रही है। लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जा रही है। पकरैल पंचायत को स्वच्छ,सुन्दर और स्वस्थ बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। वही समसपुर, महेशखूंट,मैरा,पौरा, गोगरी, वौरना,बलतारा, झिकटिया ,गोछारी आदि पंचायतों में भी सुबह छह बजे से 11 बजे तक स्वच्छताकर्मियों के द्वारा झाड...