भागलपुर, दिसम्बर 18 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। चौथम थाना पुलिस ने सोनवर्षा घाट स्थित मोहना धार से एक वृद्ध का कंकाल बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने वृद्ध के कंकाल को बरामद कर गुरुवार को एफएसएल के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक वृद्ध की पहचान चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा घाट निवासी रामदेव सिंह के पुत्र दामोदर सिंह के रूप में हुई है। वह लगभग पिछले दो महीने से घर से लापता था। मृतक की पहचान उनके परिजनों ने वृद्ध के कपड़े और गले में पहने कंठी माला से की है। दरअसल में दामोदर सिंह दो पहले ही घर से लापता हुए थे। उस वक्त थाने में वृद्ध के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जानकारी के अनुसार किसानों ने पुलिस को सूचना दिया कि मोहना धार में एक कंकाल है। पुलिस जांच के बाद लापता के परिजनों को बुलाया गया। जिसके बाद वृद्ध की पहचान ह...