भागलपुर, जनवरी 11 -- खगड़िया। पूर्व सैनिक संघ कार्यालय, गोशाला रोड खगड़िया में पूर्व सैनिकों की रविवार को आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें आगामी 15 जनवरी को आर्मी डे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया । वही आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में संघ के जिला सचिव नरेश प्रसाद यादव ने सभी सदस्यों से संघ के इन सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं इसे सफल बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर संघ के सचिव के अलावा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, चंद्रवीर ठाकुर, प्रदीप सिंह, छोटन सिंह, अरविंद प्रसाद सिंह, शिवजी साहनी, संजीव कुमार, विभेष कुमार, पवन कुमार, राजा कुमार, राजेश कुमार साह, वीरेंद्र कुमार सिंह, रघुनंदन कुमार, कृष्ण कुमार, ...