भागलपुर, दिसम्बर 27 -- खगड़िया। जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत चकहुसैनी में शनिवार को विधिक जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह उन्मूलन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया के द्वारा गत 22 दिसंबर के आलोक में तटवासी समाज न्यास, खगड़िया के तत्वावधान तथा जीविका प्रखंड कार्यालय, मानसी के सहयोग से चकहुसैनी गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाते हुए ग्रामीणों को बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा से संरक्षण, मानव तस्करी की रोकथाम, विधिक सेवा प्राधिकार की योजनाओं एवं निःशुल्क कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया के पैनल अधिवक्ता श्री कृष्ण मुरारी मिश्र ने विधिक अधिकारों, बाल वि...