भागलपुर, सितम्बर 13 -- चौथम। एक प्रतिनिधि पिछले तीन दिनों से लापता वृद्ध का शव शनिवार को चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित एक पोखर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बद्री सिंह के रूप में हुई है। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वृद्ध की पोखर में डूबकर मौत होने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वृद्ध हर रोज की तरह 11 सितम्बर को वह चाय पीने के लिए पिपरा बाजार गया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह शौच के लिए पोखर के किनारे गया। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जैसे ही वृ...