भागलपुर, जनवरी 14 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के पास एनएच 31 पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रक पलटने से उसपर सवार डेढ़ दर्जन भैंस व उसके बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास लोगों में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार पशुओं से लदी मवेशी गाड़ी पूरब दिशा की ओर जा रही थीं। अचानक तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर एनएच 31 किनारे उत्तर दिशा की ओर पलट गई। वही घटना के बाद ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे। गाड़ी लगभग 30 मवेशी सवार थे। मानसी के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया वाहन को जब्त कर घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...