भागलपुर, दिसम्बर 30 -- खगड़िया। शातिर साइबर ठग द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकरी बन पंचायत समिति सदस्य पति से फोन पर 24,499 ठग लिये। मामला महेशखूंट थाना के बिचली टोल,वार्ड 12 का बताया जा रहा है। जहां गत शनिवार को शातिर साइबर ठग ने गोगरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-09 के पंसस ममता कुमारी के पति अक्षय कुमार से करीब 25 हजार रुपये की ठगी कर ली।अपने आवेदन में अक्षय कुमार ने बताया कि ठग अपने की जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार बता कर उनके एक अन्य नंबर पर पंसस नॉमिनेशन के समय के 10 तस्वीर डालकर विस्वास में ले लिया। फिर मीटिंग में नहीं पहुंचने का शिकायत कर जिलाधिकारी व पंचायतीराज पदाधिकारी के गुस्से का डर दिखाकर सहमा दिया। इसके बाद फिर व्हाट्सएप पर अलग- अलग लिंक डालकर उससे दो बार मे कुल 24,499 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित अक्षय कुमार ने मंगलवार...