भागलपुर, जुलाई 12 -- चौथम। एक प्रतिनिधि बाढ़ नियंत्रण विभाग के फ्लड फाइटिंग अध्यक्ष इंजीनियर सत्यजीत कुमार शनिवार को चौथम प्रखंड के शिशवा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरों की टीम के साथ शिशवा में हो रहे कोसी नदी के कटाव एवं फ्लड फाइटिंग कार्य का जायजा लिए। इस दौरान जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी ने अध्यक्ष और कार्यपालक अभियंता को कटाव के भयावह रूप से अवगत कराए। उल्लेखनीय है कि चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसवा पंचायत के शिशवा गांव में लगभग डेढ़ किलोमीटर में कोसी नदी का कटाव हो रहा है। दूसरी ओर एक सामुदायिक भवन कटाव की भेंट चढ़ रही है। कई एकड़ उपजाऊ जमीन कोसी नदी के कटाव की भेंट चढ़ चुकी है। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मुद्दे उठाने के बाद डीएम नवीन कुमार के निर्दे...