भागलपुर, अक्टूबर 6 -- गोगरी,एक संवाददाता कोसी नदी का जल स्तर में वृद्धि होने से गोगरी प्रखंड के कई गांवों पर बाढ़ आने का खतरा मंडराने लगा है। कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने से पौरा पंचायत का सहरोन, प्रयगी एवं लौंगा गांव कोसी कटाव की जद में आने की संभावना प्रबल हो गई है। नदी के मुहाने पर बसी उक्त गांव की आबादी लगभग आठ हजार की है। कोसी नदी के बढ़ते जल स्तर को देख उक्त गांव के लोग भय के साए में जी रहे हैं। पौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुशील बिहारी ने बताया कि अचानक कोसी का जल स्तर बढ़ने से गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक के पंचायत कोसी कटाव प्रभावित है। सर्किल नंबर एक के सात पंचायत पौरा, बलतारा, पकरैल, कोयला, मैरा, पैकांत एवं देवठा के लोग कोसी नदी के बढ़ते जल स्तर को देख उत्पादन किया हुआ मक्का को सस्ते भाव मे बेचने को मजबूर हो रहे है। वही ऊंचे स्थान...