भागलपुर, जनवरी 13 -- खगड़िया, एक प्रतिनिध। जिले के पसराहा थाना अंतर्गत एनएच 31 गुदरिया बाबा स्थान के पास मंगलवार को कार और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। घायल की पहचान स्थानीय भीमरी गांव निवासी टूसा देवी पति राजू मुनी तथा सूरज कुमार पिता सोती मुनि के रूप में हुई। वही नवटोलिया निविसी अभय यादव के पुत्र अंशु कुमार मामूली रूप से गंभीर है। जानकारी के अनुसार भागलपुर निवासी जयकांत कुमार अपनी पत्नी मोनिका कुमारी के साथ खंजरपुर से पटना जा रहे थे। पसराहा थाना से एक किलोमीटर पूरब गुदरिया बाबा स्थान एनएच 31पर ई-रिक्शा से आमने-सामने टक...