भागलपुर, जनवरी 22 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गौछारी गांव में गुरुवार को करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई। मृत युवक गौछारी गांव के वार्ड नंबर चार निवासी गया कुशवाहा का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जा रहा है। अभिषेक बीए में पढ़ रहा था। मृतक के परिजनों ने रोते-बिलखते बताया कि गृह निर्माण कराने के समय सड़क किनारे लोहे के बिजली पोल के संपर्क में आने से वे बेहोश हो गया। आनन-फानन में रेफरल अस्पताल गोगरी इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद महेशखूंट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया। एसआई उमेश कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। गया है।। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा...