भागलपुर, जनवरी 13 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जदयू द्वारा सदस्यता अभियान 2025-2028 के तहत मंगलवार को शहर के कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हरदिया पंचायत के उपमुखिया सद्दाम हुसैन उर्फ समीर खान ने जदयू की सदस्यता ली। उन्हें सदस्यता सदर विधायक बबलू कुमार मंडल एवं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार कुमार फोगला ने दिलायी। सद्दाम हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है। वही सदर विधायक ने सद्दाम हुसैन का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सभी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सामाजिक न्याय के साथ राज्य का सर्वांगीण विकास संभव है। आज शिक्षा, रोजगार, सम्मान और सुरक्षा का वातावरण बना है। इसलिए दायें-बायें की राजनीति ...